उन्नाव (अमर चेतना)लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक डबल डेकर बस में आग लग गई। अचानक इंजन से धुआं और चिंगारी निकलने से आग लगी ।जिससे सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने तुरंत बस से उतरकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित रहे। पुलिस और यूपीडा टीम ने मिलकर आग पर काबू पाया। यह घटना बांगरमऊ कोतवाली के किमी संख्या 224 पर हुई।