फतेहपुर। पांच माह से फरार चल रहे पच्चीस हजार के इनामिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया गया है। कल्याणपुर थाना प्रभारी नीरज यादव ने गुरुवार को मुरादीपुर चौराहे से 25 हजार के इनामिया धर्मेंद्र सिंह निवासी बलईपुर थरियांव को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी गैंगेस्टर के मामले में पिछले पांच माह से फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे थे। एसपी ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है।