Tuesday , April 15 2025

तेज रफ्तार कार मंडी में घुसी ,मची भगदड़

रायबरेली (अमर चेतना ब्यूरो) आज सदर स्थित गल्ला मंडी में तेज रफ्तार कार अचानक घुस गई जिससे वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। दरअसल एक युवक मंडी में कार लेकर आया हुआ था उसकी कार एक रिक्शे से टकरा गई। युवक ने घबराहट में कार की रफ्तार बढ़ा दी। जिससे कार के रास्ते में जो भी आया कार ने उसको क्षतिग्रस्त किया। जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें की कार की टक्कर से चार वाहन और सात ठेलों का भरी नुकसान हुआ है। किसी के हताहत होने की कोइ खबर नही है।