Saturday , December 21 2024

तेज रफ़्तार अनियंत्रित कार ने विद्युत पोल तोड़ते हुए किशोर को मारी टक्कर, जिला अस्पताल रेफर

ऊंचाहार, रायबरेली। तेज रफ़्तार कार सड़क के किनारे खड़े बाइक सवार किशोर को टक्कर मारते हुए बिजली के पोल तोड़ डाले, घटना में किशोर गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे ईलाज सीएचसी ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।

पूरे किशुनी मजरे अरखा गाँव निवासी अमृतलाल का बेटा दुर्गेश 16 वर्ष अरखा बाजार स्थित ऑटो गैरेज में काम करता है। रविवार की दोपहर वह बाजार में ही एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में बाइक से पार्ट्स लेने गया था। बताते हैं कि जैसे ही वह पार्ट्स लेकर बाइक पर बैठा, तभी प्रयागराज की ओर से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर उसे पीछे से टक्कर मार दिया और उसके सड़क किनारे लगे बिजली के दो पोल को तोड़ दिया, सूचना पर हड़कंप मच गया। देखने के लिए राहगीर व स्थानीय व्यापारी जमा हो गए घटना में किशोर गम्भीर रूप से घायल हो गया, राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस द्वारा उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि घायल अवस्था में आये किशोर को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि कार को कब्जे में लिया गया है, तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।