फतेहपुर.…हसवा कस्बे के स्वामी चंद दास नवयुवक रामलीला कमेटी का आयोजन किया जा रहा है! रविवार को रात 9 बजे कलाकारों द्वारा भगवान जी की आरती उतरने के बाद लीला की शुरुआत होती है! लंका दहन करने के बाद हनुमान जी रामा दल पहुंचते हैं! और लंका दहन की बात बताते हैं !वही समुद्र किनारे रामेश्वरम की स्थापना होती है और नल नील तथा बंदर भालू की सेना द्वारा समुद्र में सेतु का निर्माण किया जाता है! समुद्र के पर पहुंचते हैं श्री राम अंगद को माता सीता को वापस करने का संदेश लेकर रावण के पास भेजते हैं! जहां रावण और अंगद में तीखा संवाद होता है !और भक्तों को वीर रस की प्राप्त होती है !इसके बाद लक्ष्मण और मेघनाथ का युद्ध होता है !मेघनाथ लक्ष्मण के ऊपर शक्ति का प्रहार करता है !लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं! वैद्य के बताने के अनुसार हनुमान जी संजीवनी बूटी लेने पर्वत जाते हैं !इधर लक्ष्मण के मूर्छित होने पर भगवान राम विलाप करते है !उधर माया के जाल से पूरा पर्वत रोशनी से जगमग आ उठता है हनुमान जी पूरा पर्वत ही उठा लाते हैं! उपचार के बाद लक्ष्मण स्वस्थ होते हैं! और पुनः मेघनाथ युद्ध होता है जिसमें मेघनाथ की मृत्यु होती है; इसके बाद मेघनाथ की पत्नी सती सुलोचना द्वारा करुण विलाप होता है !जिसे सुनकर बहने अपने आंसू नहीं रोक पाते हैं !अंत में रामा दल पहुंचकर सती सुलोचना अपने पति का शीष लेकर सती हो जाती है !
Shop Online on Amazon – Get the best deals on Amazon
इसके बाद रावण पाताल लोक से अहिरावण को बुलाता है! और छल से अहिरावण द्वारा श्री राम और लक्ष्मण का हरण कर लिया जाता है! पाताल लोक ले जाकर देवी के मंदिर में श्री राम और लक्ष्मण की बलि देने की पूरी तैयारी होती है! वही हनुमान जी पहुंच कर अहिरावण का वध करते हैं! और राम लक्ष्मण को वापस रामा दल लाते हैं! इसके बाद जिस लीला का सबको इंतजार रहता है !वह समय आ गया और राम रावण का भयंकर युद्ध होता है !रामद्वारा रावण का वध किया जाता है रावण का वध होते हैं श्री राम के जयकारे लगते हैं!वही रावण का अभिनय कर रहे फतेहपुर निवासी श्रीकृष्ण का हसवा रामलीला के मंच में रावण का अभिनय करने के 50 वर्ष पूरे होने पर रामलीला कमेटी द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया है !
श्री कृष्ण ने बताया कि सबसे पहले लीला की शुरुआत उन्होंने इसी मंच से की थी!दूसरी ओर रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारियों का ग्राम प्रधान मोहम्मद राशिद पूर्व प्रधान आनंदपाल सिंह पूर्व रामलीला कमेटी कोषाध्यक्ष विनोद केसरी द्वारा उपहार देकर सम्मान किया जाता है! और साथ में अभिनय कर रहे सभी कलाकारों का भी इन्हीं लोगों के द्वारा उपहार देकर सम्मान किया जाता है!इस मौके पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष नयन सिंह कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ,मेला प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह, पूर्व कोषाध्यक्ष विनोद केसरी ,ग्राम प्रधान मोहम्मद राशिद प्रधान, पिता रईस राइन पूर्व प्रधान आनंदपाल सिंह, कमेटी महामंत्री रोहन सिंह उप मेला प्रभारी मंजेश केसरवानी मंत्री आशु विश्वकर्मा, संरक्षक अवधेश साहू , तथा हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे! भीड़ अधिक होने के कारण प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद था!