Wednesday , December 18 2024

जौनपुर: सपा विधायक समेत 5 पर केस दर्ज, अपने ही पार्टी के नेता के साथ मारपीट का आरोप

  • जौनपुर: सपा विधायक समेत 5 पर केस दर्ज, अपने ही पार्टी के नेता के साथ मारपीट का आरोप

उत्तर प्रदेश के जौनपुर की मल्हनी सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक लकी यादव समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि सपा नेता प्रधान संघ के अध्यक्ष डॉ मनोज यादव की शिकायत के आधार पर ये केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि लकी यादव ने मनोज यादव के साथ मारपीट की।

दरअसल, जौनपुर में ये विवाद गाड़ी को ओवरटेक करने को लेकर हुआ. यहां पार्टी के एक नेता के स्वागत में विधायक लकी यादव और मनोज यादव अपने समर्थकों के साथ जमा थे. तभी रास्ते में गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर दोनों गुटों में विवाद हो गया और नौबत मारपीट तक आ गई।