- मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेले का आयोजन कर 1373 लोगों का उपचार किया गया
हमीरपुर आज जनपद के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया।जनपद के 33 ग्रामीण व 02 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में लगे इन मेलों में 580 पुरुष,518 महिलाओं एवम 275 बच्चो सहित कुल 1373 लोगों का निशुल्क उपचार किया गया साथ ही सभी को स्वास्थ्य पोषण आदि से संबंधित सलाह एवं परामर्श भी प्रदान किया गया।आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कुल 62 लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए गए। कोविड हेल्प डेस्क में आए कुल 1190 लोगों में 342 का एंटीजन टेस्ट भी किया गया।मेले में आई सी डी एस विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन भी किया गया। मेलों का अनुश्रवण जनपद एवम ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया गया।