लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के विधानसभा चुनाव से पहले जनता से किए गए अपने एक और वायदे को पूरा करने की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में योगी सरकार गरीबों और कर्मचारियों को सस्ते आवास का तोहफा देने जा रही है।
माफिया मुख्तार अंसारी,अतीक अहमद और बदन सिंह बद्दो जैसे तमाम माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर योगी सरकार कर्मचारियों के लिए आवास बनाने की तैयारी कर रही है।
वहीं माफियाओं की ध्वस्त की गई अवैध हवेलियों पर गरीबों के आशियाने बनाने की तैयारी भी तेज कर दी गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आवास विभाग को योजना का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है।
आवास विभाग विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर शासन को सौंपेगा। सीएम योगी ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने प्रदेश भर में माफियाओं से खाली कराई गई जमीन पर गरीबों के आशियाने जल्द तैयार करने के निर्देश अफसरों को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवास मूलभूत आवश्यकता है। हर परिवार को आवास मिलना ही चाहिए।