- प्रार्थना पंचाग की कार्यशाला की गई आयोजित.
- हसवा.बीआरसी केंद्र में पांच दिवसीय शुरू हुआ प्रशिक्षण.
हसवा कस्बे के ब्लॉक संसाधन केंद्र में पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है! क्षेत्र के सभी जिसमें 149 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा!एक दिन में तीन सेमस्टर चला कर मास्टर टेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है! पहले दिन के प्रथम सेमस्टर में खंड शिक्षा अधिकारी जय सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय, उच्च विद्यालय, कंपोजिट विधालयों के प्रधानध्यापक को प्रशिक्षण के दौरान बताया जा रहा है कि बच्चों को प्रार्थना और शिक्षा , सफाई, और जानकारी दे बच्चों को होनहार बना कर सही दिशा का ज्ञान करवाया जाए!आदि बातें करते हुए जागरूक करने है! बच्चों को सही अनुपालन करवाते हुए उनका विकास करवाना है! जब को बच्चों को सही दिशा में जानकारी दी जायेगी तो बच्चे सावधान हो जायेंगे और बच्चों को बुरी आदत न डाले! सही बच्चों को आदत होगी तो सही विकास होगा! सरकार भी चाहती है कि बच्चों का सही विकास किया जाए! तभी सरकार के सपने साकार होगें! यही बच्चे देश के लिए आइएस, पीसीएस और वैज्ञानिक, डाक्टर, इंजीनियर बन कर देश नाम रोशन होगा और साथ साथ जनपद का भी नाम रोशन होगा! इस मौके पर मास्टर टेनर इरा तिवारी, सुषमा देवी, रावेंद तोमर एवं एआरपी. गगां चरन, विमलेश पाडेय, अखिलेश कुमार, धुव मिश्रा, शीरज दीक्षित, प्रधानध्यपिका मीना बाजपेई,, अनिल सिंह, नीलाम सिंह भदौरिया, नरेंद्र कुमार, योगेश कुमार सहित अन्य शिक्षक मैहजूद रहे!