Monday , December 23 2024

हसवा कस्बे में शांतिपूर्ण ढंग से निकला गया बारावफात का जुलूस

 

 

फतेहपुर…थारियावं थाना क्षेत्र के हसवा कस्बे में बारावफात का जुलूस निकाला गया! इस मौके पर थाना थारियावं प्रभारी सत्येंद्र सिंह भदौरिया एवं हसवा पुलिस इंचार्ज अनिरुद्ध द्विवेदी की अगुवाई में चौधराना मोहल्ले, बाजार मोहल्ले,बस स्टाप चौराहे , सहित अन्य मोहल्ले से निकाला गया है! हसवा कस्बा मे पुलिस भी पूरी मुस्तैदी से अपना कर्तव्य निभाते हुए जुलूस के साथ साथ पैदल चलकर जुलूस को सम्पन्न कराने अहम भूमिका निभाई ,हमेशा की ही तरह हसवा कस्बे में इस वर्ष भी आपसी भाईचारा बरकरार, रहा जुलूस में हसवा ग्राम प्रधान मोहम्मद राशीद, शकील एडवोकेट, शकील अकबर नियाज़ उद्दीन, मोहम्मद शाकीर समेत सैकड़ों की तादाद में कस्बावासी शामिल हुए जुलूस ए मोहम्मदी का आगाज दोपाहर 2 बजे जामा मस्जिद से होकर मोहल्ला चौधराना होते हुए चौगलिया व बस स्टॉप वाली मस्जिद से मीरसदन होते हुए खेलदार वाली मस्जिद में पहुंच कर समाप्त हुआ जुलूस में शामिल सभी लोगो ने कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए जुलूस को संपन्न करायाा वही सुरक्षा की दृष्टि से जुलूस में भारी तादाद में पुलिस बल मौजूद रहा!