सुबह से देर शाम तक मुस्तैद रहा पुलिस फोर्स.
फतेहपुर.. फैज्जूलापुर रेलवे स्टेशन पर सुबह 10 बजे से लेकर देर शाम तक क्षेत्र का कोई भी किसान नेता रेल चक्का जाम करने के लिए नहीं पहूँचा! जिससे आरपीएफ रेलवे और पुलिस फोर्स बड़ी राहत मिली! आरपीएफ रेलवे प्रभारी रामराज सिंह ने बताया कि प्रशासन की सूचना के अनुसार फैज्जूलापुर रेलवे स्टेशन पर हमराही हेड कांस्टेबल विकास कुमार, शैलैश कुमार के डयूटी पर मैहजूद रहे! यहा पर कोई भी किसान नेता रेल चक्का जाम के नहीं पहूँचा! और यहाँ के लोकेशन भी रेलवे प्रशासन को अवगत करवाते रहते थे! वही थारियाव थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह भदौरिया और असोथर थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ किसान नेताओं की निगरानी में लगे हुए थे! लेकिन 10 बजे सुबह से लेकर देर शाम 6 बजे तक लगभग 8 घंटे तक कोई भी क्षेत्रीय किसान नेता रेल चक्का जाम करने के लिए नहीं पहूँचा! पुलिस फोर्स पुरे फैज्जूलापुर रेलवे स्टेशन पर कोने- कोने में पुलिस के जवान तैनात थे! थारियाव थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह भदौरिया एवं असोथर थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह ने बताया कि शासन के दिशा निर्देश पर कि फैज्जूलापुर रेलवे स्टेशन पर रेल चक्का जाम करने के लिए क्षेत्रीय किसान नेता रेलवे स्टेशन पर पहुँच कर रेलवे चक्का जाम करेंगे! लेकिन भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात होने कारण कोई भी किसान नेता रेल चक्का जाम करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए! और न ही रेलवे स्टेशन पर पहुँच पाए! जिससे क्षेत्रीय किसान नेता के हौसले टूट गया!