विश्व कल्याण हेतु आयोजित अनुष्ठान संपन्न
लखनऊ: हिंदू समाज और सनातन संस्कृति में नवरात्रि की महिमा अलौकिक है। हिंदू धर्म विद्वानों और पुराणों के अनुसार हिंदू धर्म में यह मान्यता है नवरात्रि के दिनों में जगत जननी मां दुर्गा पृथ्वी लोक पर आती है। अरे ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि के दिनों में जो सच्ची श्रद्धा भाव से मां दुर्गा की आराधना करता है दुर्गा सप्तशती का पाठ करता है उसकी हर मनोकामना मां जगदंबा पूर्ण करती हैं। मां जगदंबा की इसी अलौकिक कृपा का स्मरण करते हुए भक्तगण लखनऊ के बख्शी तालाब स्थित 51 शक्ति पीठ मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं। 51 शक्ति पीठ दुर्गा मंदिर के आचार्य धनंजय पांडेय और मंदिर की व्यवस्थाओं का संचालन करने वाले आचार्य वरद तिवारी और तृप्ति तिवारी बताते हैं की यहां पर नवरात्रि के दिनों में भक्तों की अपार भीड़ इकट्ठा होती है। नवरात्रि में आचार्य धनंजय पांडेय , अनुराग पांडेय, मयंक पांडेय, आदि आचार्यों के द्वारा विश्व कल्याण के लिए दुर्गा सप्तशती का पाठ और अनुष्ठान संपन्न हुआ।