सीसीटीवी में कैद हुई घटना, जांच में जुटी पुलिस
फतेहपुर। (एसीएन ब्यूरो) शहर कोतवाली क्षेत्र में बैंक से पैसे निकाल कर मेडिकल स्टोर में दवा खरीद रहे वृद्ध के झोले से बाइक सवार 20 हजार रु निकाल कर चंपत हो गये। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन की । पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज खंगाले हैं। कोतवाली क्षेत्र के पनी मोहल्ला निवासी नन्हे सोमवार को यूनियन बैंक से ₹20000 निकाले थे। नन्हे पैसों को झोले में रखकर साइकिल से वर्मा चौराहा स्थित शिवा मेडिकल स्टोर पहुंचा। साइकिल को रोड में खड़ा कर मेडिकल स्टोर दवा लेने चला गया। दवा लेकर वापस आया तो देखा कि झोले से पैसे गायब हैं। घटना की सूचना पुलिस को दी। चौकी इंचार्ज हरिहरगंज धीरेंद्र कुमार पांडेय ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। चौकी इंचार्ज धीरेंद्र पांडेय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।टप्पेबाजों का सुराग लगाया जा रहा है।