- प्रयागराज के जमुना पार क्षेत्र में आवारा मवेशियों से किसानों को अपनी खेती बचाना हुआ मुश्किलसवाल इस बात का है की योगी के गौशालाओं में आवारा पशु या अन्नदाता ओ के खड़ी फसलों में
प्रयागराज। प्रयागराज जनपद के सभी विकास खंडों में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा गौशाला संचालित किया जा रहा है उसके बावजूद भी सड़क व अन्नदाता के खेतों में अन्ना जानवर भारी मात्रा में देखने को मिलते हैं आखिरकार योगी सरकार के द्वारा संचालित किए जाने वाले गौशालाओं में भारी भरकम संख्या में गौ माताओं का रखने का दावा तो किया जा रहा है लेकिन गौशालाओं में भारी संख्या में जानवरों को रखा गया है तो आखिरकार सड़क व अन्नदाता ओं के खेत में जानवर कहां से दिखाई देते हैं।आवारा जानवर खेत की फसल चरकर बर्बाद कर रहे हैं | गौशाला होने के बावजूद भी किसान रात दिन खेतो में रहकर अपनी अपनी फसलो की रात दिन रखवाली करते हैं| तो वही एक तरफ लोगो में आपसी विवाद भी रोज होता रहता है यहां तक की किसान रात को खेत में रहते हैं किसान भाईयों को पता नहीं किस मुसीबत का सामना कब करना पड़ जाए सरकार को इस बात का तनिक भी ध्यान नहीं है कि किसान इन आवारा पशुओं से कितना परेशान है रात दिन किसान इतनी कडी मेहनत के वाजूद भी सही फसल नहीं पैदा कर पा रहे है अपनी जान को हथेली में लेकर किसान फसल की रखवाली कर रहे हैं फिर भी जिले तहसील व ब्लाक के अधिकारी भी नहीं दे रहे हैं ध्यान यहां तक की प्रयागराज जिले के भी अधिकारी इस बात को तनिक भी ध्यान नहीं दे रहे हैं जिले के समस्त ग्रामवाषियो अन्नदाता का कहना है की आवारा जानवर सड़क व हमारे खेतों में दिखते हैं तो योगी सरकार की गौशालाओं में कौन से जानवरों को सरकारी खजाने से भरण पोषण के लिए भारी मात्रा में बजट पास किया जाता है।