फतेहपुर। घर के दरवाजे पर बैठी महिला को पड़ोसियों ने पीट दिया। जिससे वह घायल हो गई। महिला ने मामले की शिकायत कोतवाली में की। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्ण बिहारी निवासी सरीफ की पत्नी रूबी 31 अगस्त को अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी। तभी मोहल्ले के शमीम, गौहर, बौना उर्फ हसनैन उसे गाली गलौज करने लगे। महिला ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मोहल्ले के लोगों ने बीच बचाव कराया। कोतवाल अनूप सिंह ने बताया कि तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला का मेडिकल कराया गया है।