लखनऊ (अमर चेतना)। अति पिछड़ा समाज महासभा एवं अर्कवंशी महासभा के तत्वाधान में गुरूवार को प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री उप्र सरकार को जातीय जनगणना कराने के लिए ज्ञापन सौंपा। बताया कि पिछड़े वर्ग के आरक्षण के वर्गीकरण के लिए सामाजिक न्याय समिति 2001 एवं जस्टिस राघवेन्द्र कुमार क ी अध्यक्षता में बनी रिपोर्ट को शीघ्र लागू करने के लिए जिलाधिकारी लखनऊ के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। बताया कि ज्ञापन देने वालो में शामिल श्रीकान्त गुप्त साहू, अमृत लाल साहू, छितेश्वर प्रजापति, आरए सिंह अर्कवंशी, रवि राघवन, आशाराम श्रीवास्तव, सुनील प्रजापति, राजीव कश्यप, सत्यवान कश्यप, सुरेन्द्र कुमार रावत सहित लोग मौजूद रहे।