Monday , December 23 2024

कानून मंत्री ने 152 कार्याे का किया लोकार्पण

लखनऊ (अमर चेतना)। गोमतीनगर स्थित इंद्रागांधी प्रतिष्ठान में गुरूवार को प्रेस वार्ता के दौरान कानून मंत्री बृजेश पाठक ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के द्वारा प्रदेश में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया।जिसमें बार्डर एरिया डेवलपमेंट, पूवांचल विकास निधि, त्वरित आर्थिक विकास योजना, डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी अर्बन मिशन, गौ सरंक्षण केन्द्र, सर्व शिक्षा अभियान एवं अन्य योजनाओंं के अंतर्गत निर्माण कार्य कराये जा रहे है । जिसमें 152 कार्यो का लोकार्पण और करीब 108.88 करोड़ रुपए की लागत के 122 कार्यो का शिलान्यास किया जा रहा है जिसकी लागत 105.65 करोड़ है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि मुख्य सड़कों से ग्रामीण सड़कों को जोड़ने का काम अटल ने शुरू किया था । कहा अटल को श्रृद्धा सुमन अर्पित करता हूं तथा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उनकी मदद करता है जो गरीब,वांछित होते है उसके लिए उन अधिकारियों को बधाई देते हुए उन्होंने बताया कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सीधा गांव से जुड़ा रहा। उन्होंने कहा कि बाबू कल्याण सिंह हम सभी के अभिभावक थे, उनका जाना दुर्भाग्यपूर्ण रहा बाबूजी के नाम को याद रखने के लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में कार्ययोजना चल रही है।