Monday , December 23 2024

सिविल अस्पताल में महिलाओं के लिए ईसीजी बूथ का शुभारंभ

लखनऊ (अमर चेतना)। राजधानी के डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल ने गुरूवार को ओपीडी में इलाज के लिए आने वाली महिलाओं को विशेष सुविधा को देने के उदेश्य से कार्डियक युनिट में ईसीजी बूथ की शुरूआत की गयी। बताया जा रहा है कि अस्पताल के ओपीडी में कार्डियक से संबंधित इलाज के लिए आने वाली महिलाओं क ो ईसीजी बूथ न होने से कई सारी कठिनाइयों से गुजरना पड़ता था। मरीजों को विशेष सुविधा दिये जाने को लेकर सिविल अस्पताल निदेशक के द्वारा विशेष पहल करने पर यह सुविधा महिलाओं के लिए शुरू की गयी।अस्पताल में पुरूषों के लिए कार्डियक युनिट में अलग बूथ की पहले से सुविधा दी जा रही थी। सिविल अस्पताल महिला मरीजों को बेहतर सुविधा दिये जाने को लेकर लगातार प्रयारत है। इसके पहले से ही वैक्सीनेशन के लिए आने वाली महिलाओं के लिए पिंक बूथ की सुविधा दी जा रही थी , उसके चंद दिनो बाद ही इलाज के लिए आने वाली महिलाओं को ब्रेस्ट फीडिंग बूथ की स्थापित किया। अब कार्डियक बीमारी से ग्रसित आने वाली महिलाओं को ईसीजी की सुविधा मिलने से उन्हें तत्काल रिपोर्ट मिल जाने से काफी राहत मिलेगी।
डा.एसीसी सुंदरियाल निदेशक सिविल अस्पताल ने बताया कि महिलाओं को विशेषतौर पर ईसीजी बूथ न होने से काफी असुविधा थी, इसलिए ईसीजी बूथ की शुरूआत की गयी । कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो उसके लिए लगातार हम और हमारी चिकित्सकीय टीम प्रयासरत है। कहा इसके पहले से ही अस्पताल में वैक्सीनेश सेंटर पर महिलाओं के लिए अलग से पिकं बनाया गया और पीडियाट्रिक युनिट में ब्रेस्ट फीडिंग बूथ की स्थापित किया गया। कहा जिससे महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए ईसीजी बूथ की शुरूआत की गयी।कहा ईसीजी बूथ स्थापित होने से मरीजों को इलाज में काफी राहत मिलेगी।