Tuesday , April 15 2025

मनेगा श्री कृष्ण का 5248वां जन्मोत्सव, खास नक्षत्र से पूरी होगी सभी मनोकामनाएं

लखनऊ (अमर चेतना)। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का रंग भी कोरोना काल में बदल गया है। डिजिटल झांकी के साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। प्रवचन होंगे लेकिन जूम एप से ही घर बैठे आनंद लिया जा सकता है। फेसबुक पर आरती और पूजन को लाइव किया जाएगा। 30 अगस्त को मनाई जाने वाली जन्माष्टमी पर इस बार भगवान श्रीकृष्ण का 5248वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
आचार्य शक्तिधर त्रिपाठी ने बताया कि हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी होती है. इस दिन भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था इस वर्ष जन्माष्टमी का पर्व 30 अगस्त को मनाई जाएगी। इस वर्ष भगवान श्री कृष्ण का 5248 वां जन्मोत्सव मनेगा। आचार्य एसएस नागपाल ने बतायाकि अष्टमी तिथि की शुरुआत 29 अगस्त को रात 11:25 बजे से होगी और 31 अगस्त को दोपहर1:59 बजे तक रहेगी. आचार्य आनंद दुबे ने बताया कि रोहिणी नक्षत्र की शुरुआत 30 अगस्त को सुबह 6:39 बजे होगी और 31 अगस्त को सुबह 9:44 बजे तक पूजन का मान होगा। 30 अगस्त की रात 11.59 बजे से 12.44 बजे तक पूजन का शुभ मुहूर्त है.आचार्य कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया कि इस बार जन्माष्टमी पर विशेष संयोग बन रहा है. श्रीकृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था, तो इस बार भी जन्माष्टमी पर कृष्ण जी के जन्म के समय रोहिणी नक्षत्र और अष्टमी तिथि विद्यमान रहेगी. इसके अलावा वृष राशि में चंद्रमा रहेगा। ऐसा दुर्लभ संयोग होने से इस जन्माष्टमी का महत्व कहीं ज्यादा बढ़ गया है. इस दौरान श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी।

सादगी से सजेगी डिजिटल झांकी

राजधानी में कोरोना संक्रमण के चलते मित्तल परिवार की ओर से अमीनाबाद रोड न्यू गणेश गंज में लगने वाली डिजिटल झांकी इस बार सादगी से मनाई जाएगी। इस बार रोज बदलने वाले जीवंत झांकी के बजाय स्थाई झांकियों पर फोकस रहेगा। संयोजक अनुपम मित्तल ने बताया कि झांकी जन्माष्टमी के दिन 30 अगस्त को शाम छह बजे शुरू होगी और चार सितंबर को छठी के साथ समाप्त होगी। झांकी तीन हिस्सों में बंटी होगी। एक में झूला झूलते राधा कृष्ण होंगे। बाहर लटकी रस्सी के सहारे दर्शकों को भी उन्हें झूला झुलाने का मौका दिया जाएगा। अगले हिस्से में नीले घोड़े पर सवार श्री खाटू श्याम प्रभु के दर्शन का मौका मिलेगा। इसके बाद की झांकी में सीना चीरते हनुमान जी की झांकी होगी। बिजली से चलने वाली इस झांकी में हनुमान जी सीना चीरते दिखेंगे और उनके हृदय में सियाराम नजर आएंगे। नाका हिंडोला से आने वाले रास्ते पर एलईडी लाइट वाला गेट भी लगाया जाएगा। लोगों की भीड़ और महामारी के खतरे को देखते हुए रंगारंग कार्यक्रम नही आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर भीड़ को रोकने के अलावा मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी। डिजिटल झांकी के फेसबुक पेज पर आरती व झांकी लाइव होगी।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सेवा अर्पण भाव पर वेबिनार

डालीगंज स्थित श्री माधव मंदिर में श्री राधा माधव सेवा संस्थान की ओर से कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कैसा हो सेवा अर्पण भाव पर जूम सोशल मीडिया आइडी 29174172656 के माध्यम से वेबिनार होगा। गुरुवार से इसकी शुरुआत हुई। प्रवक्ता अनुराग साहू ने बताया कि प्रवचन श्री कृष्ण भक्त करुण कृष्णदास द्वारा भगवान की सेवा अर्पण भाव पर अपना व्याख्यान दिया। माधव मंदिर के नाम से बने फेसबुक पेज पर 30 अगस्त से श्रीकृष्ण जन्मष्टमी का सीधा प्रासरण तथा श्री राधामाधव के श्वेताम्बर बनारसी वस्त्रों, चांदी के मुकुट धारण किए आलौकिक दर्शन व जन्म से पहले दक्षिणावर्त (लक्ष्मी) शंख से भगवान श्रीकृष्ण का पंचाभिषेक अभिषेक के साथ भव्य महाआरती का दर्शन होगा। अध्यक्ष बिहारी लाल साहू ने बताया कि इस बार देशी विदेशी फूलों का श्रृंगार के साथ पूरे मंदिर परिसर में एलईटी लाइटोंं व इलेट्रानिक झालरों से जगमागता श्री माधव मंदिर नजर आएगा। 1100 गुब्बारें के साथ ही केक वितरण होगा। श्री खाटू श्याम मंदिर के सुधीश गर्ग ने बताया कि सुरक्षा के साथ बाबा का श्रृंगार किया जाएगा। झांकी मंदिर के फेसबुक व सोशल मीडिया पर लाइव होगी।