लखनऊ (अमर चेतना)। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से पहली बार पालीटेक्निक की आनलाइन प्रवेश परीक्षा हो रही है। आवेदकों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए आनलाइन माकटेस्ट कराया गया। टेस्ट में मात्र 10 फीसद आवेदक की शामिल हुए। 19 अगस्त से चले टेस्ट में मात्र 30576 आवेदकों ने हिस्सा लिया जबकि आवेदन करने वालों की संख्या 302000 है। गुरुवार से प्रवेश पत्र डाउन लोड होने लगे। 31 अगस्त से चार सितंबर तक होने वाली प्रवेश परीक्षा 42 जिलों में होगी। देर शाम तक परीक्षा केंद्रों की सूची जारी होने की संभावना है।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के कार्यवाहक सचिव राम रतन ने बताया कि परीक्षा को पारदर्शी बनाने के हर इंतजाम किए जा रहे हैं। आनलाइन मानीटरिंग के साथ ही माक टेस्ट कराया गया। आवेदकों को कोई दिक्कत हो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। परिषद की वेबसाइट jeecup.nic.in या jeecup.org पर जाकर गुरुवार से प्रवेश पत्र डाउन लोड किया जा सकता है। परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंबर- 7829207426, 7829207346 पर संपर्क किया जा सकता है। 150 सरकारी व 19 सहायता प्राप्त और 1202 निजी संस्थानों में परीक्षा के आधार पर प्रवेश होगा। 3,02,000 अभ्यर्थियों में 30576 ने माक टेस्ट में हिस्सा लिया। आवेदन के मुकाबले यह संख्या काफी कम है। इनमे से 18114 ने माक टेस्ट के प्रश्नों को पढ़ा और उनमे से मात्र 5778 ने माक टेस्ट के प्रश्नों को हल किया।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के प्रभारी सचिव रामरतन ने बताया कि परीक्षार्थियों को अपने आवंटित केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा। उन्हें अपने साथ फेस मास्क, प्रवेशपत्र व फोटोयुक्त आइडी मूलरूप से लानी होगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों से परिषद की वेबसाइट देखते रहने को कहा गया है।