कौशाम्बी (अमर चेतना)। सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे म़े ई रिक्शा में बैठकर जा रहे हैं एक मुसाफिर का जेब काटकर भाग रहे युवक को दुकानदारों ने दौडा कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने बाद पुलिस को सौप दिया। पकडे गये युवक से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। सरांय अकिल थाना क्षेत्र के दरहा गांव निवासी अमित कानपुर की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। गुरुवार की दोपहर वह सैनी बस स्टॉप से ई रिक्शा में बैठकर सिराथू बस स्टैंड आ रहा था। जैसी ही अमित सैनी रोड पर स्थित सिराथू विधायक के घर के पास पहुंचा तभी एक अनजान युवक ई रिक्शा में बैठे अमित से छिनैती कर भागने लगा इस दौरान उसने शोर मचाया तो कस्बे के दुकानदारों ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया और मारपीट कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मामले में कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है। छिनैती की घटना की तहरीर अब तक उन्हे नही मिली है।