देवीगंज, कौशाम्बी (अमर चेतना)। दारानगर निवासी डॉक्टर राकेश श्रीवास्तव देवीगंज के सैनी रोड पर चश्मे की दुकान संचालित करते हैं वह रोज की तरह बुधवार को अपने घर से मोटरसाइकिल द्वारा देवीगंज आ रहे थे जैसे ही वह कमालपुर टिकरी मोड़ के पास पहुँचे सामने से लड़खड़ाते हुए आ रहे हैं शराबी से टकरा गए जिससे उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई शराबी तो मौके से फरार हो गया पर उन्हें गंभीर चोटें आ गई और वह मौके पर ही बेहोश हो गए आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना उनके घर वालों को दी घरवाले तत्काल मौके पर पहुँचे और राकेश को ले जाकर दारानगर में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया जहाँ उनकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है।