- कोतवाली महोबा पुलिस ने लूट के वांछित 02 अभियुक्तों दबोचा
कब्जे से अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस सहित लूटी गयी सम्पत्ति बरामदमहोबा पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम व क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय के मार्गदर्शन में लूट जैसी घटना का अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बलराम सिंह द्वारा गठित व0उ0नि0 आनन्द कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा अभियान में शामिल होकर मोदी ग्राउण्ड पुलिस लाइन महोबा के पास से थानास्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 385/21 धारा 392 /411 भादवि से संबंधित लूट के वांछित 02 नफर अभियुक्त राम बरन सिंह तोमर व कपिल चतुर्वेदी को अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसमें बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 387 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 388 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया