Monday , December 23 2024

टप्पेबाजों ने उड़ाए 25 हजार

 

ऊँचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज बाजार में ग्रामीण बैंक में पैसा निकालने आये अधेड़ से टप्पेबाजों ने 25 हजार रुपये पार कर दिया ,पीड़ित की शिकायत पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, वहीं मामले की लिखित तहरीर भी कोतवाली में दी गयी है।

क्षेत्र के रत्नापर मजरे एहारी बुजुर्ग गाँव निवासी रामसुमेर बुधवार को पैसा निकालने बाबूगंज बाजार स्थित ग्रामीण बैंक आया हुआ था,जैसे ही बैंक से 25 हजार रुपये निकालकर वो बाहर निकला, तभी वहां पर मौजूद दो टप्पेबाजों ने बैंक से थोड़ी ही दूरी पर उसे गुमराह करते हुए उससे पैसे छीनकर फरार हो गए।पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।
कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है जल्द ही टप्पेबाजों को पकड़ा जायेगा।