Sunday , December 22 2024

कोरोना वैक्सिनेशन का मेगा कैम्प आयोजित

ऊँचाहार, रायबरेली। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को क्षेत्र के 16 स्थानों पर कोरोना वैक्सिनेशन का मेगा कैम्प आयोजित किया गया है, जिसको लेकर एक दिन पूर्व विद्यालय के छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा वालंटियर के रूप में प्रशिक्षण दिया गया।

गुरुवार को सीएचसी सभागार में नगर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को वालंटियर के रूप में शुक्रवार को क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल, जब्बारीपुर, सलीमपुर भैरों,आइमा जहानियाँ समेत 16 स्थानों पर आयोजित होने वाले वैक्सिनेशन के मेगा कैम्प को लेकर प्रशिक्षण दिया है।
प्रशिक्षण देते हुए अधीक्षक डॉ एम के शर्मा ने बताया कि सभी छात्र छात्राओं को आयोजित कैम्प में पहुंचकर स्वास्थ्य टीम का सहयोग करना है और साथ ही साथ वैक्सिनेशन को लेकर फैली हुई भ्रांतियों को दूर भी करना है ताकि इस महामारी से निपटा जा सके।
इस अवसर पर बीसीपीएम सुनील कुमार, प्रोफेसर डॉ बालेन्द्र यादव,रागिनी मिश्रा, योगेश मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।