सताँव, रायबरेली। कृष्णपुर ताला ग्राम पंचायत के स्वामी खेरा विद्यालय में हरचंदपुर विधायक राकेश प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को ड्रेस व जूते वितरित किए।
विद्यार्थियों मिलने वाली ड्रेस व जूते राकेश बाजपेई ने अपने पिता स्वर्गीय शिवकरन नाथ बाजपेई की पुण्य तिथि पर अपने व्यय से वितरित कराया है। विधायक ने इसके पूर्व स्वामीखेरा विद्यालय में नवनिर्मित बाउन्ड्रीवाल का लोकार्पण भी किया। विधायक ने स्व. शिवकरन नाथ बाजपेई व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धाञ्जलि अर्पित की। कार्यक्रम में पहुँचने पर विधायक राकेश प्रताप सिंह का शानदार स्वागत किया गया। ताला प्रधान व सताँव प्रधान संघ की नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमिता बाजपेई ने विधायक को श्रीराम दरबार की आकर्षक तस्वीर, स्मृति चिन्ह के तौर पर भेंट की। विधायक ने अमिता बाजपेई के पति राजेश बाजपेई की जन समर्पित सोंच का सम्मान करते हुये उनका स्वयं माल्यार्पण किया और विकास यात्रा में भरपूर समर्थन व सहयोग देने का आश्वासन दिया। विधायक ने बाद में विद्यार्थियों को ड्रेस व जूते वितरित किये। कार्यक्रम का सराहनीय संचालन विधायक प्रतिनिधि पिन्टू शर्मा ने किया। कार्यक्रम में राकेश बाजपेई बबुआ तिवारी व गुड्डू तिवारी के अलावा खीरों मण्डल के भाजपा अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शिवराम सिंह, मेड़ौली प्रधान, गोझरी के पूर्व प्रधान उदयभान सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद तिवारी, अरविन्द सिंह (शहरी कौड़ी) व अनेक ग्राणीण व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।