Monday , December 23 2024

खुली बैठक में हुआ कोटे का चयन,राहुल बने कोटेदार

राही, रायबरेली। बृहस्पतिवार को अवर अभियंता अधिकारी प्रताप सिंह एवं ग्राम विकास अधिकारी पूर्णिमा सिंह की अगुवाई में कोटा चयन के लिए वोटिंग हुई। जिसमें दो उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। संतोष कुमार यादव, एवं राहुल मौर्य। संतोष कुमार यादव को 176 मत मिले तो वही उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राहुल मौर्य को 276 वोट मिले।276 वोट पाकर पहले स्थान पर राहुल मौर्य रहे ।

बताते चलें कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली कोटे के चयन को लेकर इससे पूर्व मतगणना हो चुकी थी ।यह दूसरी मतगणना थी इस बार मतगणना चयन प्रक्रिया अलग रही ।वोटरों को कतार में बैठा करके गिनती द्वारा चयन प्रक्रिया की गई ।इससे पूर्व मतगणना में कोटे के चयन को लेकर ग्राम प्रधान से लेकर ग्रामसभा वासी संतुष्ट नहीं थे ।जिस पर कोटे के चयन में भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए गए थे। जिस पर जमकर बवाल हुआ था ।एसडीएम सदर अंशिका दीक्षित से प्रधान एवं ग्राम सभा वासियों ने शिकायत की थी। जिस पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली कोटे का चयन फिर से हुआ।
वही मतगणना में लगभग 400 वोटरों को बैठा करके बगैर मार्क्स के बैठे रहे ।इस दौरान कुछ अधिकारी भी लापरवाह दिखे ।दो गज की दूरी मार्क्स है जरूरी कोविड-19 को लेकर लापरवाह अधिकारी इस दौरान लापरवाह दिखें।