लालगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का इलाज लालगंज के सरकारी अस्पताल में कराया गया है।
जानकारी के अनुसार लालगंज तहसील में नियुक्त लेखपाल प्रियम पांडे पुत्र बच्चा पांडे तहसील कार्यालय जा रहे थे तभी पूरे नवरंग गांव के पास अचानक बंदरों का झुंड सड़क पर आ गया जिससे उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और साथी सुमित त्रिवेदी सहित वह घायल हो गए ।वही बाईपास रोड पर ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार सौरभ वर्मा पुत्र लक्ष्मी शंकर निवासी महमद मऊ भी गंभीर रूप से घायल हो गया ।सभी घायलों को इलाज लालगंज के सरकारी अस्पताल में हुआ है।