रायबरेली। मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना को गुरुवार को कोर्ट से जमानत मिल गई है। तबरेज राना पर खुद पर गोली चलवाने का आरोप है जिसके बाद बुधवार को शहर कोतवाल और एसओजी टीम ने उन्हें लखनऊ से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इस पूरे षडयंत्र में शामिल चार शूटरों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
तबरेज राना पर बीती 28 जून को त्रिपुला चौराहे के पास हमला हुआ था। इस मामले में तबरेज ने अपने चाचा और अन्य परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस ने जब इसकी जांच की तो चौकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ था कि तबरेजा राना ने पैतृक संपति को बेचने के बाद अपने चाचा और चचेरे भाई को फंसाने के लिए बीती 28 जून की शाम खुद पर गोली चलवाई थी। पुलिस ने आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो इस वारदात का खुलासा हो गया और गोली चलाने वाले बाइक सवार युवक समेत चार लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा दिया। वारदात के खुलासे के बाद आरोपी बनाए गए तबरेज राना तब से फरार चल रहे थे।
बीती 13 अगस्त को तबरेज राना ने कोर्ट में सरेंडर के लिए प्रार्थनापत्र दिया था, लेकिन उसके बाद भी वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ था। कोर्ट ने बीते मंगलवार को तबरेज राना के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था, जिसके बाद पुलिस टीम ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी तबरेज राना को लखनऊ से गिरफ्तार किया था।