Amar chetna
कौशांबी सराय अकिल थाना क्षेत्र के इमली गांव के मजरा में एक पिता ने अपनी ही बेटी को बेरहमी से पीट दिया है जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई है मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बालिका की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दिल दहला देने वाली घटना के बाद से इलाके के लोग सन्न रह गए हैं खबर लिखे जाने तक पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ कार्यवाही नहीं की है महिला अधिकार संगठन की जिला अध्यक्ष अंजना मिश्रा ने भी बेटी को मौत देने वाले पिता पर कार्यवाही की मांग पुलिस अधिकारियों से की है जानकारी के मुताबिक सराय अकिल थाना क्षेत्र के इमली गांव के मजरा कलाई ख़िरीजपुर गांव की एक बालिका पड़ोस के युवक को दिल दे बैठी बालिका युवक से चोरी छुपे मिलने लगी दोनों के बीच दिल के रिश्ते गहरे होते गए इस बात की जानकारी बालिका के पिता और बाबा को लग गयी मान मर्यादा को लेकर उन्होंने बालिका को ही दंड देने का निर्णय कर लिया और बालिका को उसके परिजनों ने इस कदर पीट दिया है कि इलाज के दौरान बालिका की मौत हो गई है।