Monday , December 23 2024

रविवार को भी डाक विभाग ने पहुंचाई बहनों की राखियां

डाक विभाग सामाजिक सरोकारों में निभाता है महत्वपूर्ण भूमिका- डाक अधीक्षक ए .बी सिंह

रायबरेली। भारतीय डाक विभाग हेतु रक्षाबंधन का त्योहार राष्ट्रीय पर्व के रूप में प्रति वर्ष मनाया जाता है जिसमे डाक की बुकिंग से लेकर वितरण तक सभी कार्य बड़े मनोयोग के साथ किए जाते हैं। कोरोना संक्रमण के काल में जबकि आवागमन सुलभ नहीं है एवं बहनों द्वारा राखी को डाक द्वारा प्रेषित किया गया है, भारतीय डाक विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भाई-बहन के इस पावन त्योहार रक्षाबंधन के अवसर पर यह संकल्प लिया गया है कि किसी भाई की कलाई राखी के बिना खाली न रहे। इस कार्य हेतु रायबरेली मण्डल के सभी डाकघर दिनांक 22.08.2021 दिन रविवार को छुट्टी के दिन खोले गए एवं विशेष व्यवस्था के अंतर्गत सभी भाइयों को उनकी बहनों द्वारा प्रेषित प्रेम उनके द्वार पर राखी पत्रों के रूप में पहुंचाया गया। इस संबंध में अशोक बहादुर सिंह, अधीक्षक डाकघर, रायबरेली मण्डल द्वारा बताया गया कि चूंकि रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है जिसमे बहनें भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बाँध कर अपनी रक्षा का वचन लेती हैं एवं उनकी दीर्घ आयु की कामना करती हैं इसलिए बहनों के द्वारा प्रेषित राखी पत्रों को समय से पहुँचाने हेतु डाक विभाग एवं रायबरेली मण्डल के समस्त कर्मचारी पूर्ण रूप से समर्पित हैं। उन्होने यह भी अवगत कराया कि इस कार्य की निगरानी हेतु मंडलीय कार्यालय में उनके निर्देशन में मोनिटरिंग टीम तैनात की गयी एवं राखी पत्रों का वितरण पूरे दिन किया गया जिससे सभी राखी पत्रों का वितरण सुनिश्चित किया जा सके। रायबरेली मण्डल के विभिन्न डाकघरों द्वारा सभी 729 पंजीकृत एवं 472 साधारण राखी पत्रों का वितरण किया गया। डाक विभाग की रविवार के दिन डाक वितरण की इस पहल से सभी नगरवासी प्रसन्न दिखे। रायबरेली के बजरंगनगर क्षेत्र के निवासी दुर्गेश का कहना है कि शनिवार तक राखी ना आने से वे निराश थे परंतु जब रविवार को पोस्टमैन उनके घर डाक लेकर पहुंचा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होने नहीं सोचा था कि छुट्टी के दिन भी उनकी राखी उन तक पहुंचेगी। उन्होने डाक विभाग की इस पहल की सराहना करते हुये डाक विभाग को धन्यवाद दिया।