Monday , December 23 2024

रास्ते के विवाद में युवक को गोली मारी, घायल

 

फतेहपुर। फतेहपुर शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की सुबह रास्ता में निर्माण करने का विरोध करने पर पड़ोसियों ने युवक पर फायर झोंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनूप सिंह ने बताया कि शांतीनगर मोहल्ला निवासी अविनाश गुप्ता (केसरवानी) के मकान के पीछे एक रास्ता है, लेकिन अविनाश का रास्ते पर दरवाजा-खिड़की आदि कुछ भी नहीं है। उन्होंने बताया कि पीछे रहने वाले फैज व उसके परिजन अविनाश की दीवार से सटा कर अपनी दीवार बना रहे थे। इस दौरान वाद-विवाद के बीच फैज ने फायर कर दिया, जिससे अविनाश गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने तत्काल उसे लाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

एसएचओ ने बताया कि विवाद की सूचना पुलिस को पहले नहीं गई। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। जल्दी ही हमलावरों को गिरफ्तार किया जायेगा।