[अविनाश पाण्डेय]
रायबरेली जगतपुर (अमर चेतना) कांग्रेस नेता अतुल सिंह के द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित कर पत्रकारों को सम्मानित किया गया और समाचार पत्र वितरकों को कंबल वितरित किया गया । श्री अतुल सिंह ने पत्रकारों को जानकारी दी कि यह कंबल माननीय सांसद राहुल सिंह के द्वारा भेजे गए हैं जिससे जरूरत मंद लोगों को ठंड से बचाया जा सके।
आपको बताते चलें कि रविवार दिनांक 19 जनवरी को ऊंचाहार विधानसभा के जगतपुर क्षेत्र के पत्रकारों को सम्मानित कर कांग्रेस नेता प्रदेश सचिव अतुल सिंह के द्वारा जरूरत मंद लोगों को कंबल भेंट किया गया। जिससे उन्हें ठंड से बचाया जा सके। कंबल वितरण कार्यक्रम के बाद श्री सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि यह कंबल रायबरेली सांसद के द्वारा जरूरत मंद लोगों तक पहुंचाने के लिए भेजे गए हैं । राहुल गांधी जिस प्रकार से रायबरेली को अपना परिवार मानते हैं उसी प्रकार रायबरेली के लोगों के दुःख दर्द को भी समझते हैं। इस अवसर पर सैकडों की संख्या में लोग मौजूद रहे।