(अमर चेतना राज्य ब्यूरो)
(अविनाश पाण्डेय)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत अगली किस्त बेहद जल्द ही जारी हो सकती है।हालांकि कुछ लोगों को इसके तहत लाभान्वित नहीं किया जाएगा।
केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ किसानों को प्रति वर्ष छह हज़ार रुपए मिलता है। यह राशि तीन किस्तों में किसानों को दी जाती हैं। जिसके तहत वर्ष में तीन बार किसानों के खातों में दो दो हज़ार रुपए भेजे जाते हैं।
इस योजना के तहत अब तक 3.46 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि किसानों को दी जा चुकी है।
देश के 11 करोड़ से अधिक किसानों को 18 किस्तों में इस योजना के तहत लाभान्वित किया जा चुका है। केंद्र सरकार के द्वारा किए गए सभी प्रयासों से 18 किस्तों में फायदा पाने वाले लाभार्थियों को संख्या बढ़कर अब 9.58 करोड़ हो गई है। 18 किस्तों को सफलता पूर्वक किसानों को देने के बाद अब किसानों को 19 वीं किस्त दिए जाने की तैयारी केंद्र की मोदी सरकार ने कर लिया है। जिसका इंतज़ार किसान बहुत ही बेसब्री से कर रहे हैं।
शर्तों को पूरा करने वाले किसानों को ही मिलता है योजना का लाभ
इस योजना के तहत सिर्फ़ उन्हीं किसानों को लाभान्वित किया जाता है जो सभी शर्तों को पूरा करते हैं।
जो किसान पात्र हैं और उन्हें किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा तो उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण करके दस्तावेज को लेखपाल या विकास खण्ड में स्थित कृषि कार्यालय में जमा करना चाहिए । जिससे उन्हें भी सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ मिल सके।
किसान सम्मान निधि के लिए कैसे करें पंजीकरण?
किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको सर्वप्रथम Google के सर्च मेनू पर जाना है।
किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
और फॉर्मर कार्नर के तहत सेल्फ रजिस्टेशन के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करें।
अगर आपको सेल्फ रजिस्टेशन करने में परेशानी हो रही है तो अपने नजदीकी csc केंद्र जाएं और मामूली शुल्क लेकर अपना पंजीकरण करवाएं।
अब तो हर ग्राम पंचायत सचिवालय में ही सीएसी की सुविधा के लिए पंचायत सहायकों की नियुक्ति की गई है। आप अपना आवेदन पंचायत सहायकों से भी करवा सकते हैं।
किसान सम्मान निधि योजना में नए पंजीकरण में लगने वाले दस्तावेज
किसान सम्मान निधि योजना में आपको कई प्रकार के दस्तावेज जमा करने होते हैं।
जिसमें आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक डिटेल्स (पासबुक की प्रति), खतौनी आदि आवश्यक दस्तावेज देने होते हैं। खाता संख्या आधार से सीडेड होना चाहिए। और आधार मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
19 वीं किस्त आने में क्या है संकट
पीएम किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त के बीच में किसान रजिस्ट्री आड़े आ रही है। सरकार ने निर्देश दिया था कि जिसकी किसान रजिस्ट्री नहीं होगी उसको किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं दिया जाएगा। जिसको लेकर जन सुविधा केंद्रों पर भारी भीड़ भी देखने को मिली और सर्वर पर अधिक लोड पड़ने के कारण किसान रजिस्ट्री के लिए अधिकतर किसान वंचित ही रह गए हैं। साथ हो सर्वर में समस्या होने के कारण किसान रजिस्ट्री करते समय नेम मिसमैच की काफ़ी समस्या देखने को मिली जिसके संशोधन के लिए अभी तक किसी को नियुक्ति नहीं मिली है और न ही किसी को अधिकृत किया गया है जिसकी वजह से काफ़ी किसान दरबदर भटक रहे हैं।