फतेहपुर अमर चेतना। मलवां विकास खंड के चौडगरा ओवरब्रिज के नीचे महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को पूर्वीन माता सेवा समिति के समाजसेवियों ने स्टाल लगाकर के खिचड़ी वितरित करके स्वागत किया।
चौडगरा ओवरब्रिज के नीचे स्टाल लगा करके पूर्वीन माता सेवा समिति के पदाधिकारियो ने कुंभ यात्रियों को खिचड़ी वितरित किया। बिंदकी रोड रेलवे स्टेशन संगम महाकुंभ चौडगरा चौराहे से जा रहे यात्रियों को कानपुर प्रयागराज मार्ग पर रोक करके उन्हें गरमा गरम खिचड़ी वितरित करते हुए राहत प्रदान की गई। पूर्वीन माता सेवा समिति के अध्यक्ष दशरथ सिंह परिहार ने कहा महाकुंभ प्रयागराज जाने वाले यात्री सौभाग्यशाली है। उनका स्वागत करते हुए उन्हे खिचड़ी वितरित की गई है। खिचड़ी वितरण में प्रशानिक सहयोग भी मिला। चौकी चौडगरा प्रभारी उपदेश ने बताया खिचड़ी वितरण में संख्या को देखते हुए वाहनों को रोककर यात्रियों को गर्म खिचड़ी वितरण मे सहयोग किया गया। बिंदकी रोड रेलवे स्टेशन से संगम जा रहे यात्रियो को खिचड़ी खिलाई गई। इस मौके पर दशरथ सिंह, आशुतोष अवस्थी, अरुण शुक्ला, आलोक गौड़, शोला सिंह, रामप्रकाश तिवारी, सतेंद्र पांडेय, जवाहर तिवारी, सतीश चौहान, रिंकू सिंह, रुद्रपाल सिंह, आयुष सिंह आदि रहे।