रिर्पोट अविनाश पाण्डेय
रायबरेली (अमर चेतना ब्यूरो) लॉकडाउन के बाद विद्यालय खुलने के साथ साथ रायबरेली में एंटी रोमियो दल भी सक्रिय हो गया है। पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्री अशोक कुमार के निर्देशन के बाद जनपद के समस्त थानों की एंटी रोमियो टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। सभी को निर्देशित किया गया है कि वह अपने अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस अड्डा, सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौराहों, कस्बों, प्रमुख बाजारों, मंदिर, शिवालयों, आदि के आसपास गश्त करते हुए सघन चेकिंग करें। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद बुधवार को बिना कारण घूमने वाले लड़कों की चेकिंग की गई। साथ ही साथ टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कस्बों एवं सार्वजनिक स्थानों स्कूलों प्रशिक्षण संस्थानों पर महिलाओं बालिकाओं से उनकी सुरक्षा के संबंध में भी वार्ता की गई। एवं कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने मास्क लगाने हेतु हिदायत भी दी गई। बालिकाओं एवम महिलाओं को उच्च अधिकारियों के नंबर भी प्रदान किए गए इस दौरान अनावश्यक रूप से घूम रहे शब्दों से शपथ पत्र भरवा कर उन्हें उनके परिजनों को बुलाकर सुपुर्द किया गया।