Sunday , April 13 2025

कोहरे के कारण पलटी ट्रक, एक जख्मी

कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के गौराहार में कोहरे के कारण एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें मौजूद एक व्यक्ति जख्मी हो गया, आसपास मौजूद लोगो ने घायल को ट्रक से बाहर निकाल इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया।

बताया जाता है कि अमेठी जनपद थोरा निवासी राजकुमार सिंह पुत्र स्व रामकरन सिंह ट्रक में कटनी जबलपुर से मक्का लादकर नेपाल जा रहा था, ट्रक चालक जैसे ही सैनी कोतवाली के रामपुर धमावा गांव का मजरा गौराहार के पास पहुंचा तभी कोहरे की धुंध के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया हादसे में ट्रक में लदा मक्का सड़क किनारे बिखर गया जबकि चालक बाल बाल बच गया जबकि उसमें बैठतेराजकुमार जख्मी हो गया, आसपास मौजूद लोगो ने घायल को ट्रक से बाहर निकाल इलाज के लिए सिराथू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।