Saturday , April 12 2025

नलकूप के बोर को अराजकतत्वों ने किया ध्वस्त, शिकायत

कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के डोरमा गांव में अपनी जमीन में नलकूप का बोर करा रही महिला ने अराजकतत्वों पर नलकूप के बोर में ईंट डालकर ध्वस्त करने का आरोप लगाते हुए सैनी पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

सैनी कोतवाली क्षेत्र के डोरमा गांव की सत्यरूपा पत्नी महेश प्रसाद ने बुधवार को सैनी पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह अपनी भूमिधरी जमीन पर सरकारी योजना के मुताबिक नलकूप का बोर करा रही है, सत्यरूपा का आरोप है कि बीती रात अराजकतत्वों ने नलकूप के बोर में ईंट व बल्ली वगैरह डाल कर ध्वस्त कर दिया, सुबह जब पीड़िता ने देखा तो पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।