Monday , December 23 2024

लापता भाई बहनों का शव नाले में मिलने से सनसनी

लापता भाई बहनों का शव नाले में मिलने से सनसनी

रायबरेली ( अमर चेतना ब्यूरो) शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बैंती तथा निहाल खेड़ा के मध्य स्थित नाले में दो बच्चों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। गौरतलब है कि बुधवार की शाम लगभग 4:00 बजे से लापता भाई बहनों का शव बृहस्पतिवार की सुबह करीब 6:00 बजे नाले में तैरता हुआ दिखाई दिया। आपको बताते चलें कि बुधवार की शाम करीब 3:00 बजे शिवा पुत्र नारायण (उम्र करीब 7 वर्ष) सुंदरी पुत्री शिव शंकर( उम्र करीब 5 वर्ष) अपनी नानी के साथ धान कुटाने पड़ोस में गए थे जिनको उनकी नानी द्वारा बुधवार की शाम करीब 4:00 बजे घर भेज दिया गया था। उनके घर वापस आने पर पता चला कि उपरोक्त बच्चे घर नहीं पहुंचे हैं। जिनके संबंध में परिजनों द्वारा गांव में तलाश तथा पूछताछ की गई किंतु कोई पता नहीं चल सका। परिजनों द्वारा डायल 112 पर करीब 8:45 पर बच्चों के गायब होने की सूचना दी गई। प्राप्त सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी महाराजगंज बाद थाना अध्यक्ष बछरावां एवं थाना प्रभारी शिवगढ़ द्वारा पुलिस टीम के साथ गुमशुदा बच्चों की तलाश शुरू की गई। इस संबंध में थाना शिवगढ़ पर मुकदमा अपराध संख्या 245 /2021 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया था। लापता भाई बहनों का शव बृहस्पतिवार की सुबह करीब 6:00 बजे थाना शिवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पति तथा निहाल खेड़ा के मध्य स्थित नाले में मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। क्षेत्राधिकारी महाराजगंज बाद थानाध्यक्ष बछरावां एवं थाना प्रभारी शिवगढ़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच एवं आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी शिवगढ़ ने बताया कि दोनों बच्चों के शरीर पर चोट आदि का कोई निशान नहीं मिला है प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि पानी में डूबने से मृत्यु हुई है। लेकिन मृत्यु का सही कारण जानने के लिए शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।मौके पर सकड़ों लोग मौजूद रहे।