Wednesday , April 9 2025

कोहरे का धुंध: हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप में भिड़ी बस, बाल बाल बची सवारी

कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के निदूरा गांव के नजदीक नेशनल हाईवे पर सोमवार की सुबह कोहरे की धुंध के कारण मटर लदी पिकअप अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई वही पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस पलटी पिकअप में टकरा गई हादसे में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है , हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई गनीमत रही कि बस सवार यात्री बाल बाल बच गए।
बताया जाता है कि पिकअप चालक जालौन से प्रतापगढ़ के कुंडा के लिए गाड़ी में मटर लादकर जा रहा था , पिकअप चालक जैसे ही सैनी कोतवाली क्षेत्र के निदुरा गांव के समीप बाला जी पेट्रोलपंप के पास पहुंची तभी कोहरे की धुंध के कारण पिकअप अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे पर पलट गई हादसे में पिकअप में बैठे लोग बाल बाल बच गए जबकि मटर की बोरी हाईवे पर बिखर गई । वहीं कुछ देर बाद कानपुर की ओर से आ रही निगम की बस कोहरे के कारण पलटी पिकअप में टकरा गई जिसमें रोडवेज का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया , इस दौरान रोडवेज में मौजूद सवारियों में अफरा तफरी मच गई गनीमत रही कि रोडवेज चालक की होशियारी से उसमें बैठी सवारी बाल बाल बच गए। हादसा देख
आसपास मौजूद लोगो की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी , सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस यात्रियों को दूसरे वाहन से यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए भेज दिया है बताया जाता है कि कुछ यात्रियों को चोटहिल हो गए है। वहीं सैनी पुलिस ने क्रेन को बुलाकर पिकअप को हाईवे से हटाकर यातायात शुरू कराया।