रायबरेली (अमर चेतना ब्यूरो) जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक किसी प्रकार की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं हैं। यही कारण है की स्वंत्रता दिवस के अवसर पर उलटा झंडा फहराने का वीडियो वायरल होने के तत्काल बाद महिला थाना प्रभारी उमा अग्रवाल को हटा दिया गया है। और उनकी जगह सुनीता कुशवाहा को महिला थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। उमा अग्रवाल को अब मुंशीगंज चौकी की जिम्मेदारी दी गईं है गौरतलब है की उमा अग्रवाल की जहां भी नियुक्ति होती है इनका वहीं विवादों से नाता जुड़ जाता है। अब इसको इत्तफाक कहें या कुछ और ये तो उमा अग्रवाल ही बेहतर बता पाएंगी। उमा अग्रवाल के साथ ही साथ चौदह थानेदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। इंस्पेक्टर भरत उपाध्याय को जगतपुर थाना प्रभारी बनाया गया है ।तो वहीं इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सिंह को डलमऊ कोतवाली की जिम्मेदारी दी गईं है। यशवंत सिंह यादव को भदोखर थाना प्रभारी बनाया गया है। शरद कुमार को विशेष जॉच प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई है। इंस्पेक्टर अजीत कुमार विद्यार्थी और राजेश सिंह गैर जनपद के लिए कार्यमुक्त कर दिए गए हैं।राकेश सिंह न्यायालय सुरक्षा प्रभारीऔर पंकज तिवारी को डायल 112की जिम्मेदारी दी गई है। संजय शर्मा जहानाबाद चौकी प्रभारी बनाए गए तो रेखा दुबे को जेल चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है। जगन्नाथ मिश्र का खीरों तबादला निरस्त कर न्यायालय सुरक्षा में तैनात कर दिया गया है। लाल जी मिश्र को मिल एरिया प्रभारी बनाया गया है ।