Thursday , December 19 2024

टायर फटने से अनियंत्रित कैंटर ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर , तीन की मौत

 

  • टायर फटने से अनियंत्रित हुआ ट्रक कई गाड़ियों से टकराया
  • बौखलाई भीड़ को देखकर ड्राइवर ने किया भागने का प्रयास, कई और गाड़ियों को रौंदा
  • कहीं बदले हुए ट्रैफिक नियम तो नहीं थे ड्राइवर के भागने की वजह
  • अनियंत्रित होकर ट्रक दीवार से टकराया तो पुलिस ने बदहवास हालत में ट्रक के अंदर से ड्राइवर को पकड़ा
  • कैलाश मोड़ के करीब हाइवे किनारे स्थित शराब की दुकान की वजह से  रोड पर ही खड़ी रहती हैं गाडियां, ट्रैफिक पुलिस नहीं देती ध्यान 

सिकंदरा आगरा(अमर चेतना ब्यूरो) दिल्ली की तरफ से आगरा की तरफ आ रहे कैंटर का टायर  फट गया। टायर फटने से अनियंत्रित होकर कैंटर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बौखलाई भीड़ देखकर घबराए ड्राइवर ने कैंटर दौड़ाया । भागते हुए कई और गाड़ियों को टक्कर मारते हुए दीवार से टकराया । गाड़ी के अंदर से पुलिस ने ड्राइवर को बदहवास अवस्था में किया गिरफ्तार।तीन की मौत कई घायल । घायलों का इलाज एस एन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आप को बताते चलें की  मंगलवार की देर शाम दिल्ली से आगरा की ओर आ रहे कैंटर का टायर कैलाश मोड़ के पास फट गया कैंटर का टायर फटने की वजह से कैंटर अनियंत्रित होकर कई वाहनों से टकरा गया । कुछ मौजूद लोगों की बातों को मानें तो वाहनों से टकराने पर कुछ लोगो ने गेट पर चढ़कर ड्राइवर और कंडक्टर को पीटना शुरू किया तो ड्राइवर ने गाड़ी लेकर भागने में ही भलाई समझी । भागते हुए ड्राइवर अचेत हो गया तो कैंटर कई और गाड़ियों से टकराकर दीवार में घुस गया। जहां मौके पर पहुंच कर पुलिस से ड्राइवर को कैंटर से बदहवास अवस्था में गिरफ्तार किया । और कंडक्टर को बगल की मंदिर से पकड़ा गया है । पुलिस विभाग के जिम्मेदारों ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की ड्राइवर को बदहवास हालत में पकड़ लिया गया है । मेडिकल करवाकर विधिक कार्यवाही की जा रही है कोई लॉयन ऑर्डर की समस्या नहीं है। अब तक तीन लोगों को मृत घोषित किया गया है और घायलों का इलाज एस एन मेडिकल कालेज में चल रहा है।