ऊँचाहार,रायबरेली। एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित अस्पताल एंबुलेंस चालक, सहायक, ईएमटी का आरोप है कि चार माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है। पिछले डेढ़ माह से उन्हें बैठा दिया गया है। जिसके चलते हैं इनके परिवारों जहां दशहरा फीका हो गया वही दीपावली भी खराब हो रही है। परिवार आर्थिक तंगी के दौर से गुजरने लगा है। पीड़ित कर्मचारियों ने अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन देकर दिवाली से पूर्व भुगतान कराए जाने की मांग की है।
एनटीपीसी द्वारा परियोजना के अधिकारियों कर्मचारियों से लेकर आसपास क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए आवासीय परिसर स्थित जीवन ज्योति अस्पताल का निर्माण कराया है। आपातकालीन सेवाओं को लेकर यहां पर चार एंबुलेंस संचालित है। जिसमें चालक, परिचालक, ईएमटी के संविदा के पदों पर 15 कर्मचारियों की तैनाती है। एम्बुलेंस चालक मुकेश कुमार, संदीप कुमार, दिलीप कुमार, उमंग पांडेय, विनय पाल, बांकेलाल, ईएमटी अंगद तिवारी, अमन कुमार, हरिकेश, शिवबरन, निर्मल कुमार आदि का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा विगत चार माह से उन्हें कार्य के बदले वेतन नहीं दिया गया। परिवार के सामने आर्थिक समस्या के बीच बार-बार वेतन मांगने पर डेढ़ माह पूर्व उन्हें घर पर बैठा दिया गया। ऐसी दशा में जहां उनके बच्चों के सामने पढ़ाई लिखाई की समस्या उत्पन्न हो गई। वहीं परिवार के सामने आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है। दशहरा का त्यौहार तो जैसे तैसे बीत गया लेकिन दीपावली भी फीकी होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। जीवन ज्योति अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी मधु सिंह ने बताया कि एंबुलेंस कर्मियों का वेतन प्रक्रिया में है। जल्द ही भुगतान कराया जाएगा।