Tuesday , April 15 2025

जागरूकता के लिए लगाए जाएंगे चौपाल- डीसीप

लखनऊ। नवरात्र और दुर्गा पूजा को लेकर फ़्लैग मार्च , पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ़्लैग मार्च,जेसीपी, डीसीपी और एडीसीपी रहे शामिल, थानों के प्रभारी, दरोगा भारी पुलिस बल मौजूद ,पाटा नाला चौकी से हैदरगंज तक निकला फ्लैग मार्च, महिला सशक्तिकरण के तहत होंगे कार्यक्रम- डीसीपी, सुरक्षा करने में हमारी महिला पुलिस सक्षम-डीसीपी, जागरूकता के लिए लगाए जाएंगे चौपाल- डीसीपी