ऊँचाहार,रायबरेली। गंगा गोकना घाट पर शारदीय नवरात्रि के पहले दिन हजारों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाकर पूजा अर्चना कर दान दक्षिणा देकर पुण्य की कामना की है। भक्तों ने आदिशक्ति जगतजननी मां दुर्गा की पूजा आराधना कर कल्याण की कामना की। आधी रात के बाद से ही श्रद्धालुओं के गंगा स्नान का सिलसिला शुरू गया। नैवेद्य, धूप, अगरबत्ती व हवन की समिधा से पूरा वातावरण सुगंध से महक उठा। नवरात्रि के प्रथम दिन भक्तों ने गंगा स्नान के बाद देवी मंदिरों में माता की पूजा अर्चना की। वहीं तमाम भक्तों ने घरों में कलश स्थापित किया। जहां नौ दिनों तक भक्त पूजा अर्चना करेंगे। वहीं विभिन्न स्थानों पर भक्तों की ओर से पंडालों में नवदुर्गा की मूर्तियों की स्थापना कर पूजा अर्चना की शुरुआत की जा रही है। मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति के सचिव व वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि भोर से ही घाट पर स्नान के लिए भक्तों की भारी भीड़ लग गई। भक्तों ने स्नान के बाद गंगा मैया की पूजा अर्चना की और मंदिरों में जलाभिषेक कर पुरोहितों को दान दक्षिणा देकर कल्याण का आशीर्वाद प्राप्त किया। नवरात्रि की प्रथम दिन होने पर भक्तों की ओर से मां दुर्गा की आराधना के लिए कलश स्थापना व पंडालों में दुर्गा मां की प्रतिमाओं की स्थापना की शुरुआत भी होगी। समिति की ओर से शनिवार को मंदिरों एवं घाटो की साफ-सफाई कराई गई। समिति ने स्नान के दौरान लाउडस्पीकर से सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। इस दौरान स्नानार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर घाट पर नाव, नाविक व गोताखोरों की व्यवस्था रही। तहसील प्रशासन के कर्मचारियों के साथ पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात रहा।