Monday , December 23 2024

पक्के कामों की स्वीकृति मिलने के बाद समाप्त हुआ मनरेगा मजदूरों का धरना

रिपोर्ट: अविनाश पाण्डेय

  • प्रधान प्रतिनिधि ने लगाए थे खण्ड विकास अधिकारी पर गंभीर आरोप, किया था कार्यालय का घेराव

रायबरेली (अमर चेतना ब्यूरो )ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पट्टी रहस कैथल गांव के सैकड़ों मजदूरों ने सोमवार को विकास खंड कार्यालय का घेराव किया था।
ग्राम सभा में पक्के कामों की स्वीकृति ना होने और बकाया भुगतान न मिलने पर नाराज ग्रामीणों ने विकास खंड कार्यालय पर प्रधान प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय की अगुवाई में धरना प्रदर्शन के साथ जमकर नारेबाजी की थी। अनुज उपाध्याय ने बीडीओ विजयंत कुमार सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ऊंचाहार विकासखंड और रोहनिया विकासखंड में खंड विकास अधिकारी प्रधानों का हनन कर रहे हैं। पक्के कामों की स्वीकृति और करवाए गए विकास कार्यों का भुगतान नहीं कर रहे हैं । दोनों विकास खंडों में कई ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जिनका अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। और ना ही उन्हें कोई भी विकास कार्य की स्वीकृति दी जा रही है। प्रधान प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय ने बताया की पक्के कामों की स्वीकृति के लिए पहले विकास खंड कार्यालय के जिम्मेदार रिश्वत की मांग करते हैं। रिश्वत ना देने पर कार्य की स्वीकृति नहीं दी जाती और कराए गए कार्यों का भुगतान भी रोक लिया जाता है। अनुज उपाध्याय नहीं बताया कि चुनाव से पहले भी इन्हीं मांगों को लेकर ग्रामीणों ने विकास खंड कार्यालय का घेराव किया था। तब कुछ असर हुआ था और कुछ ग्राम पंचायतों का रुका हुआ पैसा उन्हें दे दिया गया था। लेकिन हमारी ग्राम पंचायत को तब भी बकाया राशि नहीं दी गई थी। ग्राम पंचायत का ग्यारह लाख रुपए अभी भी बकाया है। जब हमारी मांगे नहीं पूरी की गई तो हमें पुनः धरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा। अनुज उपाध्याय ने बताया कि रोहनिया और ऊंचाहार को छोड़कर बाकी के विकासखंडों में कामों के लिए स्वीकृति दी जा रही है। इन्ही मांगों को लेकर दो दिन से धरना चल रहा था। आज खण्ड विकास अधिकारी विजयंत कुमार सिंह ने ग्राम सभा को अठारह पक्के कामों की स्वीकृति प्रदान की तब ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया ।