Tuesday , December 17 2024

संदिग्ध बांग्लादेशी गिरफ्तार

रुड़की के कलियर थाना पुलिस ने खुफिया विभाग के साथ मिलकर एक संदिग्ध बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है। यह बांग्लादेशी बिना वीजा और पासपोर्ट के कलियर में रह रहा था जो दो दिन पहले ही कलियर में आया था। एसपी देहात ने इसकी पुष्टि की है।

मंगलवार की देर रात पुलिस और ख़ुफ़िया विभाग ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने पहले खुद को गुजरात का निवासी बताया था। सख्ती से पूछताछ पर उसने अपना नाम शेख अब्दुल रफीक निवासी बांग्लादेश बताया। उसका कहना है कि वह बिना वीजा और पासपोर्ट के 2012 में गुजरात आया था और वहीं पर रह रहा था। दो दिन पहले ही वह गुजरात से कलियर आया है। पुलिस ने संदिग्ध बांग्लादेशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब उससे पूछताछ की जा रही है।

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि एक संदिग्ध बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

गौरतलब है कि कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक का सालाना मेला चल रहा है। इस मेले में हजारों की संख्या में देश-विदेश से जायरीन जियारत करने के लिए पहुंचते हैं। इसके चलते पुलिस भी पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है। इसी क्रम में पुलिस और खुफिया विभाग की ओर से संदिग्ध लोगों पर नजर भी रखी जा रही है।