रिपोर्ट: अविनाश पाण्डेय//अखिलेश शुक्ल
सलोन रायबरेली (अमर चेतना) क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं आए दिन चोरी की घटनाओं से लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है। जनकारी के अनुसार बता दें कराहिया क्षेत्र के सरैया गांव स्थित प्राचीन कराहियन देवी मंदिर जो की क्षेत्र के लोगो की आस्था का प्रमुख केंद्र है। जहां से चोरों ने मंदिर में लगे करीब तीन किलो के घंटे को खोल दे गए। मामले की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने सचिन मिश्र के अगुवाई में पुलिस से शिकायत की है लेकिन अभी तक चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। अब देखने वाली बात होगी की सलोन पुलिस इस मामले में अपनी कुंभकर्णी नींद से उठकर अपनी सक्रियता दिखाते हुए चोरों को सलाखों के पीछे करती है।