ऊंचाहार रायबरेली अंकित गुप्ता-: एनटीपीसी ऊंचाहार में आजादी का अमृत महोत्सव यानी पचहतरवां स्वतंत्रता दिवस अत्यंत उल्लासपूर्वक मनाया गया। दुल्हन की तरह सजे स्टेडियम परिसर में समूह महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी।
समारोह को सबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख ने एनटीपीसी कंपनी के साथ-साथ ऊंचाहार परियोजना की उपलब्धियों तथा सभी क्षेत्रों में चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रमों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज उन अमर सेनानियों को नमन करने का दिन है जिनकी बदौलत हम आजाद भारत में रह रहे हैं और स्वतंत्र रूप से अपने मौलिक अधिकारों का पालन करने में सक्षम हैं। सभी को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने राष्ट्र के चहुमुखी विकास में एनटीपीसी की भूमिका पर प्रकाश डाला एवं सामजिक दायित्वों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
कार्यक्रम के दौरान समूह महाप्रबंधक ने कर्मचारी वर्ग में मेरिटोरिस अवार्ड, कर्मचारी सुझाव योजना अवार्ड, बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड, सीआईएसएफ अवार्ड, आईसीएच को प्रशस्ति पत्र और बालिका सशक्तिकरण अभियान की चयनित बच्चियों को सोलर लालटेन का वितरण किया। इसके साथ ही समूह महाप्रबंधक ने आयोजन में उपस्थित सभी कर्मचारी व उनके परिवारजन, सहयोगी संस्थाओं और परियोजना से प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप में जुड़े साथियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं दीं। स्वतंत्रता के शुभ अवसर पर स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु उमरन में सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया गया। आयोजन को पूर्ण रूप देते हुए परिसर चिकित्सालय में दाखिल मरीजों का फल वितरित किए गए।
कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार मिश्र और आज्ञा शरण सिंह ने किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अरिंदम बनर्जी, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस के झा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) वंदना चतुर्वेदी, सभी विभागाध्यक्ष, सूनियन व एसोसिएशन के नेता आदि उपस्थित रहे।