अधिवक्ताओ के हड़ताल से न्यायिक काम बाधित
ऊंचाहार रायबरेली (13 सितंबर अमर चेतना)। हापुड़ पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के पीटे जाने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है जिससे प्रदेश भर में अधिवक्ता हड़ताल पर चल रहे हैं और कार्य बहिष्कार कर दिया है। अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी ऊंचाहार तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवगोपाल सिंह चंदेल की अगुवाई में ऊंचाहार तहसील परिसर में चल रहे अधिवक्ताओं के धरने को अपना समर्थन दिया है और कहा है कि जब तक दोषी पुलिस अधिकारी , जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को बर्खास्त नहीं किया जायेगा धरना अनवरत चलता रहेगा। वकीलों ने कहा की सरकार जल्द अगर इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं करती और दोषी अधिकारियों को जेल नहीं भेजती तो हम सभी सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अंबरीश बाजपेई एडवोकेट, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला व सचिव दुर्गेश द्विवेदी के साथ सेंट्रल बार एसोसिएशन के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य श्री ओम कुमार सिंह व संयुक्त मंत्री विवेक शर्मा अधिवक्ता महेश द्विवेदी, दिनेश चंद्र तिवारी, राकेश उपाध्याय, चंद्र मणि त्रिपाठी, अवधेश यादव, हरिश्चंद्र पाण्डेय, विवेक शर्मा , राजेंद्र शुक्ल, गजाधर लाल वर्मा, जय बहादुर मौर्य, शैलेंद्र शुक्ल, धर्मेश पाठक , शिव जी पाण्डेय, सी. के.शुक्ल, जी. एन. शुक्ला, शुभम मिश्र विमल यादव सहित सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता शामिल रहे।